प्रिय मित्रों नमस्कार आज दिनांक 26 मार्च 2025 दिन बुधवार को भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था IPTA
का 349 भी बैठक माननीय संगठन का संयोजक सुनील कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में उनके आवास में मीटिंग संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से आज आगामी रामनवमी के शुभ अवसर पर यात्रियों की सेवा करने हेतु चना और शरबत का स्टाल आदित्यपुर आकाशवाणी के पास होना tayहुआ है दूसरा यह की बिहार की राजधानी पटना में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी को बिहार के किसी भी जिले से संपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही हमारे मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर माननीय राजीव रंजन जी के साथ उपस्थित सभी पदाधिकारी के बीच कॉन्फ्रेंस में वार्तालाप हुई और उन्होंने भी आश्वासन संगठन के सभी पदाधिकारी को दिया कि मैं अवश्य आप लोगों की. निजी शिक्षकों की समस्याओं पर फिल्म बनाने का सहयोग करूंगा. जिसमें आप सबों की सहभागिता प्रार्थनीय होगी अतः आज की उपस्थिति इस प्रकार रहा डॉक्टर परमानंद मोदी डॉक्टर नथुनी सिंह सुनील कुमार श्रीवास्तव Sडी प्रसाद धनंजय कुमार सिंह देव कुमार झा अनिल कुमार मेहता सुनील कुमार सिंह विद्यासागर सिंह मिश्रा जी आदि उपस्थित थे धन्यवाद आपका IPTA परिवा