in the town for winning a gold medal in the weightlifting competition

Photo of author

By Rupesh Sharma

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर कस्बे में खुशी का माहौल

तिजारा कस्बे के अजीत पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र निशांत सैनी सुपुत्र श्री जसवंत सैनी ने 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो की माधुरी गुर्जर में आयोजित हुई थी को दिनांक 23 सितंबर को हुए रोमांचक मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता समाज रेखाओं का नाम रोशन किया है निशांत के दादा श्री मंटु राम जी सैनी पूर्व पार्षद ने बताया कि निशांत शुरू से ही खेलों में पढ़ाई के प्रति रुचि लेता है एवं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी इसका ज्यादा योगदान रहता है निशांत ने इस अवसर पर कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में उसकी रुचि है तथा उसने सभी छोटे भैया बहनों से भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रुचि लेने किया निवेदन किया है इस प्रतियोगिता के बाद स्टेट लेवल के टूर्नामेंट 3 अक्टूबर को होंगे जहां निशांत भाग लगा

Leave a Comment