जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से करे क्रियान्वयन : जिला कलेक्टर
बैठक में बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को किया गया निर्देशित
खैरथल-तिजारा, 13 सितंबर। जिला कलक्टर किशोर कुमार कि अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं का निर्धारित समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में अपने विभाग के उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके। जिला स्तरीय अधिकारियों के स्तर पर कार्यवाही लम्बित नहीं रहे।
बैठक में उन्होंने जिले की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी घोषणाओ की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलोअप किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, सीएमएचओ अरविंद गेट, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट द्वितीय आदित्य, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम ज्ञानेंद्र शर्मा, सीडीपीओ बीना गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, डीवाईएसपी भिवाड़ी शिवराज अधिशासी अभियंता बीड़ा, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।