Honorable Prime Minister’s Mann Ki Baat today on tribal society Focus: Dr. Sunita

Photo of author

By Rupesh Sharma

आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मन की बात आज जनजातीय समाज पर
नजर* : डॉ सुनीता

आज घाटशिला के राजस्टट के बूथ संख्या 76 मे भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसे सुनने के लिए कार्यकर्ता एवम्ं आम जनता के साथ क्षेत्र की समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन शामिल हुई विशेष तौर पर क्षेत्र के युवा जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो एवं क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार भी उपस्थित थे!
इस अवशर पर डॉ सुनीता ने कहा ” यह प्रोग्राम आदरणीय प्रधानमंत्री जी का 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 3 अक्टूबर 2014 में इस प्रोग्राम का शुरुआत की गयी थी अब तक इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने देशवासियों को कई विषयों से रूबरू कराया कई अनोखे काम के बारे में चर्चा की गई लोगों के अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित किया गया यह कार्यक्रम अपने आप में ज्ञान का एक भंडार है, जिससे हर किसी को कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है !विशेषकर आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनजातीय समुदाय में हो रहे हैं कार्यों को भी बारीकी से नजर रखते हैं जिसका उदाहरण आज उन्होंने मन की बात के माध्यम से किया आज उन्होंने संताली भाषा को लेकर चर्चा की जहां उन्होंने इस भाषा के डिजिटलकरण का काम उड़ीसा के मयूरभंज जिले के रामजीत टुडू जी कर रहे हैं और उनके साथियों के मदद से मोबाइल में संथाली भाषा की लिपि “ओल चकी “को टाइप करने की संभावना तलाश रहे हैं आज उनके प्रयासों से संताली भाषा में लिखे लेख लाखों लोगों तक पहुंच रही है जो काफी सराहनीय है उन्होंने आज के डिजिटल युग में अपनी मातृभाषा को एक नई पहचान देने का काम किया है रामजीत टुडू की सारानीय कार्य एवम प्रधान मंत्री जी की इस ध्यान के लिए हार्दिक बधाई और शुभ कामानयें मौके पर काफी मात्रा मे भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित थे

Leave a Comment