चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के खाड़बंधा गांव में अपना विधायक निधि से माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने क्लब भवन निर्माण कार्य किया शिलान्यास। विगत चुनाव में खारबांधा गांव पहुंचे थे ग्रामीणों का मांग था हरी मंडप के सामने एक क्लब भवन जो आज विधायक जी ने खारबांधा गांव का मांग पूरा किया ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया। और आने वाला चुनाव में गांव एकजुट होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक समीर महंती को विपुल वोट से विजय करेंगे,लिया संकल्प
मौके पर मुख्य रूप से लोधाशोली पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार गोप , देबासिश मोहंती ,गाबला दत्ता, तोतन खामराई,मनोज गोप, कैलाश गोप, विराम गोप, बुधु नाथ गोप , चैतन गोप एवं महिलाओं में मिथिला गोप, हरिप्रिया गोप, सुसीला गोप,पुष्पांजलि गोप के साथ कई ग्रामीण एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोनम सिंह की रिपोर्ट