झारखण्ड के हज़ारीबाग चरही के चुरचू प्रखंड स्थित सड़वाहा गांव में पांच लोगों के कुएं में डूबकर म*रने की खबर से इलाके में सनसनी फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़वाहा गांव के सुंदर का अपनी पत्नी रूपा से झगड़ा रहता था। नए साल पर फिर इन लोगों के बीच किसी मामले में विवाद हुआ और बात बढ़ गई। इसके बाद सुंदर गुस्से में घर से बाइक लेकर निकला और गाड़ी सहित कुएं में कू*द गया। उसे बचाने के लिए पहले दो लोग कुएं में उतरे और वो भी डू*बने लगे। तीनों को डूबता देख दो और लड़के कुएं में उतरे ताकी सभी को बचाया जा सके। मगर एक एक कर सभी कुएं में डूबकर म*र गए।
म*रने वालों के नाम राहुल, सूरज, विनय और पंकज है। वहीं जिसे बचाने के लिए ये चारो शख्स पानी में कूदे थे, उसका नाम सुंदर है। सभी की उम्र 25-28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद सभी के श*वों को कुएं से बाहर निकाला गया और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।