*आज गुरु नानक देव जी का 555 वा प्रकाश उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया इसमें करीबन 10000 लोगों ने लंगर छका सभी धर्म जाति के लोगों ने एक साथ बैठकर लंगर किया आज के प्रकाश उत्सव पर स्कीम नंबर दो गुरुद्वारे में बहुत अच्छा धार्मिक माहौल था बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था भी की गई थी रागी जत्थे ने अपने कीर्तन से आई हुई संगत को निहाल किया अच्छे-अच्छे शब्द कीर्तन गए जिससे आई हुई संगत मंत्र मुग्ध हो गई, ग्रंथि रणजीत सिंह जी ने प्रवचन दिए हरप्रीत सिंह जी हैप्पी जी ने सुंदर-सुंदर शब्द कीर्तन गाकर बहुत अच्छा समा बांध दिया इंद्रजीत सिंह जी ने उनके साथ शब्द कीर्तन गाकर तथा तबला साज बजा कर दिया इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह जी लकी वीर जी गुरुद्वारा स्कीम 2 प्रधान जी ने आई हुई संगत को प्रकाश उत्सव का महत्व समझाया, उनके साथ राजू भाई साहब, परमजीत सिंह गोगिया ,जगजीत सिंह जी, राजेंद्र सिंह जी, और मधुर भाटिया व बाकी सभी सेवादार भी मौजूद रहे*