Guru Maharaj Ji

Photo of author

By Rupesh Sharma

सत नाम वाहे गुरू साहिब जी का जाप गुरू महाराज जी की पालकी साहिब के आगे रह कर किया जाता हैl जमशेदपुर की साघ संगत और छोटे छोटे बच्चे ऐवं बच्चियां पिछले तकरीबन 25 वर्षो से भी ज्यादा समय से जहां से भी नगर कीर्तन शुरू होता है, वहा ईक्ठे हो जाते है और 5/6 किलो मीटर तक का सफर पैदल चलकर साकची गुरुद्वारा में पहुंच कर अरदास कर अपने अपने घरों के लिए रवाना होते है । इस सत नाम श्री वाहे गुरू साहिब जी के जाप की चारो तरफ चर्चा होती है ।

Leave a Comment