gun niyantran abhiyaanon ke tahat

Photo of author

By Rupesh Sharma

गुण नियंत्रण अभियानों के तहत दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को श्रीमान संयुक्त निदेशक कृषि खैरथल तिजारा एवं सहायक निदेशक कृषि किशनगढ़ बास द्वारा रावण स्थित राहुल खाद बीज भंडार का अदान रिकॉर्ड का अवलोकन कर लगभग 120 किलोग्राम हाइब्रिड सरसों इनकी कीमत करीब 120000 रुपए के बीज पीसी लाइसेंस में बिना जुड़वाएं कारोबार किया जा रहा था जिसके कारण बिक्री पर 21 दिवस की रोक लगाई गई तथा करण प्रताप को नोटिस भी जारी किया गया

Leave a Comment