*विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी ने गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड कार्यालय में प्रशासनिक बैठक कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया*
आज गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड कार्यालय में माननीय विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी के निर्देश अनुसार प्रखण्ड कार्यालय में प्रशासनिक बैठक और स्कूल बच्चों के बीच साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। सपसे पहले प्रखण्ड की और से माननीय विधायक जी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया और कार्यक्रमों को दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक *श्री समीर कुमार मोहंती जी* । विधायक जी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा ओर अंचल अधिकारी मनोहर लाल लिंडा को निर्देश दिए गया कि अपना आपनी कर्मचारियों को काम में सुधार लाए और आमलोगों को परेशान नहीं करें। विशेष रूप से बिजली विभाग के जेई, पेयजल विभाग के जेई, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को फटकार लगया एवं सप्ताह में एक दिन प्रखण्ड कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया। राशन डीलरों को जांच करने का निर्देश दिया गया है। राशन कार्ड धारीयों को समय पर राशन देने का प्रयास करें। फोरेस्ट विभाग से फोरेस्ट गाड अभीलास महतो को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों का आज काल आतंक मचा के रखा है,पोटाखा ट्रोज देने का पहल करें साथ में हाथी भागाने का भी प्रयास करें। बैंक ऑफ इंडिया ज्वालकाटा के उप प्रबंध को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण से व्यवहार ठीक रखें एवं ईकेवाईसी समय पर करने का निर्देश दिया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित थे विधायक प्रतिनिधि सुराई टुडू, झामुमो नेता असित मिश्रा, साकिला हेम्ब्रम,बेलबुती मुर्मू,भोगन मुर्मू,श्याम पोदो टुडू, तोड़ो किस्कु,वरिष्ठ नेता दशरथ माण्डी,कानाई लाल मालही, साहेब राम सोरेन,हाडीराम सोरेन, पदमलोचन बेरा, लालमोहन माण्डी, देवाशीष कालिंदी,स्वपन पाल, एकादशी घोष,शिवसंकर पातर, गणेश महतो,लालटु महतो साथ में आदि झामुमो कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।