Free health check-up camp at Refugee Colony on the occasion of World Heart Day.

Photo of author

By Rupesh Sharma

विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर रिफ्यूजी क्लानी मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।
ज्ञात हो कि 29 सितम्बर को विश्व ह्रदय दिवस मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत रिफ्यूजी क्लानी के दशमेश भवन प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, डॉ रंजन कुमार वर्णवाल एवँ डॉ अशरफ बदर द्वारा युरिक एसिड, मधुमेह, रक्तचाप, एवँ क्लस्टरोल कि जांच की गई एवं परामर्श दिया गया, इस जांच क्रम में Mankind pharma की भी अहम भूमिका थी।
इस शिविर का लाभ रिफ्यूजी क्लानी के साथ आस पास के लोगों ने भी उठाया, तकरीबन सत्तर से अस्सी लाभुक इस शिविर से लाभान्वित हुए, एवँ कमिटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

राकेश सिंह

रिपोर्टर

Leave a Comment