Former Ghatsila MLA Laxman Tudu did public relations with the villagers.

Photo of author

By Rupesh Sharma

घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने ग्रामीणों संग किया जनसंपर्क।

आगामी 23 सितंबर को राजस्टेट मैदान में आयोजित होने वाली परिवर्तन यात्रा विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने घाटशिला प्रखंड अंतर्गत फूलपाल हरिजन बस्ती,कीताडीह,दाहिगोड़ा,राजस्टेट,चालकडीह एवं भुंईयाडीह में ग्रामीणों संग बैठक किया। पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में परिवर्तन यात्रा विशाल जनसभा में भाग लेने का आवाह्न किया। लक्ष्मण टुडू ने संबोधन में कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने राज्य की जनता के साथ धोका किया है,राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया,भ्रष्टाचार में डूबे हेमंत सोरेन ने भारत की लोकतांत्रिक प्रथाओं के साथ खिलवाड़ किया।आदिवासियों में कुछ लोगो के ही हालात सुधरे है,लेकिन आदिवासियों का बड़ा तबका है जो गरीबी और बेबसी की जिंदगी जी रहा है। यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है।

मौके पर मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार,मधुसूदन गिरी,बबलू दास,तपन महाकुड़,सूरज दंडपात,तपन दंडपात,संजय तिवारी, पोल्टू सरदार,सुरेश महाली,महादेव नमाता, काल्टू मन्ना,शंकर कालिंदी,बाबू नाथ सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment