बर्मामाइंस के बीपीएम मध्य व महानंद बस्ती के नव प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण का कार्यपालक
अभियंता द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण, जल्द होगा निर्माण शुरू
जमशेदपुर. आज बुधवार को बर्मामाइन्स के बीपीएम मध्य विद्यालय में रसोईघर निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।
वहीं बीपीएम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन कुमारी ने विद्यालय के प्रांगण में पावर्स ब्लॉक की भी मांग की है।
वही टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती के नव प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण का जायजा लिया गया विद्यालय की छत जर्जर अवस्था में है बरसात के मौसम में पानी छत से गिरने लगता है जिसके कारण बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कत होती है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कार्यपालक अभियंता से विद्यालय से डीप बोरिंग की भी मांग की है उन्होंने बताया की विद्यालय में पानी की सुविधा नहीं है।
मौके पर पुष्पा मिश्रा, किरन कुमारी, राहुल कुमार, मुन्ना देवी, करनदीप सिंह, रीता महानंद,रीना कुमारी उपस्थित थे।