यूआईटी थाना प्रभारी के खिलाफ वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन
भिवाड़ी में यूआईटी थाना प्रभारी सत्यनारायण पर थाने में बंद एक वकील के भाई के साथ मारपीट करने और उसे छोड़ने की एवज में ₹50000 की रिश्वत मांगने के साथ ही वकील से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में, शनिवार को वकीलों ने यूआईटी थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। यह धरना रात 10:30 बजे एसपी अतुल साहू के हस्तक्षेप से समाप्त हो गया। वकील यूआईटी थाना अधिकारी सत्यनारायण को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे, इसको लेकर वकीलों ने भिवाड़ी एसपी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई को लिखित शिकायत भी दी थी, जिसमें थाना अधिकारी पर रिश्वत मांगने और वकील के भाई के साथ में लॉकअप में बंद करने व अभद्र व्यवहार करने की बात कही गई है।