Date 23/09/2024 Saturday from Jugsalai Ravidas Mohalla ME School Road to Ravidas Samaj Jamshedpur

Photo of author

By Rupesh Sharma

दिनांक 23/09/2024 दिन शनिवार को जुगसलाई रविदास मोहल्ला एम ई स्कूल रोड से रविदास समाज जमशेदपुर महिला समिति के अध्यक्ष श्री मति ललिता दास के नेतृत्व में केंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिस में विधार्थी अभिषेक रवि जो कि 9TER कालेज भुनेशवर के छात्र थे जिसे 12/09/2024 को रैगिंग के दौरान हत्या कर दी गई।जिस के कारण पुरे झारखंड के रविदास समाज शोक कुल मे है। इसके विरोध में केंडल मार्च निकाला गया जो चौक बाजार जुगसलाई से घुम कर पुनः रविदास मोहल्ला एम ई स्कूल आकर इसे श्रद्धांजलि देंगे जिस में काफी संख्या में रविदास समाज के लोग ने कहा और नारा लगाया दोषी को सजा दो नारा लगाया।

झारखंड आज तक
आप की आवाज

Leave a Comment