Congress

Photo of author

By Rupesh Sharma

कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मंडल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने कहा :- माननीय उच्च न्यायालय में “मैया सम्मान योजना” को बंद करने के लिए दायर की गई जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया है, जो एक स्वागत योग्य निर्णय माना जा रहा है।

कांग्रेस टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने कहा की कांग्रेस और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का राजनैतिक बिरोधीओ का सरयंत्र धारासाई हो गया झारखण्ड के हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महिला सम्मान योजना जारी रहेगी जिसमे बर्तमान मे रु 1000/- प्रति महीना महिलाओ के खाते मे जाती है और यें निरंतर जाती रहेगी और अगले महीने दिसम्बर से रु 2500/- प्रति महीना माताओ, बहनो के बैंक खातों मे जाएगी!

इस योजना का उद्देश्य समाज में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। याचिका को खारिज करते हुए न्यायालय ने यह संदेश दिया कि ऐसी योजनाएं जो समाज के हित में हैं, उन्हें निरस्त करना जनहित में नहीं है।

कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे महिलाओं के सशक्तिकरण के पक्ष में एक सकारात्मक कदम बताया है। इस निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि न्यायपालिका भी समाज में सकारात्मक बदलाव चाहती है!

Leave a Comment