chhota govindapur vrhad graameen jalaapoorti yojana

Photo of author

By Rupesh Sharma

=======================
*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर*

*जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने छोटा गोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत जल शुल्क वसूली को लेकर किया मुखिया एवं जल सहिया के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
—————————-

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार छोटा गोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से अच्छादित सभी 21 पंचायतों के मुखिया एवं जलसहियाओं के साथ एक बैठक समाहरणाल सभागार में आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जलापूर्ति से संबंधित जल कर वसूली की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया कि सभी पंचायत क्षेत्रों में प्रति घरेलू गृह संयोजन के लिए ₹100 और प्रति फ्लैट के लिए ₹250 की दर से जल शुल्क की वसूली निरंतर एवं नियमित रूप से की जाए। साथ ही, यह स्पष्ट किया गया कि गृह संयोजन से होने वाले किसी भी लीकेज की मरम्मत लाभुकों द्वारा स्वयं की जानी है। इस दिशा में समुदाय की सहभागिता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

बैठक के दौरान JUSCO के प्रतिनिधियों द्वारा सभी उपस्थित मुखिया एवं जलसहियाओं को जल शुल्क वसूली की प्रक्रिया, कैश बुक संधारण, तथा अन्य संबंधित प्रशासनिक एवं वित्तीय पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर पर जल संसाधनों के प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। जल शुल्क वसूली की पारदर्शिता एवं नियमितता से जलापूर्ति प्रणाली को सतत एवं प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा।

=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================

Leave a Comment