बागबेड़ा थाना अंतर्गत हर हर गुड्डू स्थित प्रेमकुंज अपार्टमेंट की बुजुर्ग महिला पी नागमणि को तीन बदमाशों ने साफ सफाई के नाम पर ठगी करके दोनों हाथ से सोने का कंगन निकालकर फरार हो गए हैं।स्थानीय लोगों के आग्रह पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता अपने पूरे टीम के साथ पीड़िता एवं उनके परिजनों के घर पर मिले। पीड़िता एवं उनके परिजनों ने घटना की वस्तु स्थिति से अवगत कराएं। सारी घटनाओं से अवगत होने के पश्चात पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस दुःख की घड़ी में पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय समाजसेवी पीड़िता एवं उनके परिजनों के साथ होने की बात कहे है। उन्होंने हर संभव अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन भी दिए हैं ।पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि इसके पूर्व भी बागबेड़ा कॉलोनी चित्रगुप्त पूजा मैदान में घर के बाहर बैठी विकलांग लड़की के गले से सोने का चैन छीन कर फरार हो गए थे। बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान स्थित वैज्ञानिक के घर पर चोरी हुए सामान का आज तक पता नहीं चल सका है। आज फिर इसी तरह की घटना घटने से स्थानीय लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोग डरे-सहमे हुए हैं। श्री गुप्ता ने जिला प्रशासन से घटना का उद्भभेदन कर संलिप्त अपराधियों को बेनकाब करने की मांग किए है। उन्होंने क्षेत्र में पेट्रोलिंग गाड़ी एवं गश्ती तेज करने की बात कहे हैं ताकि अपराध पर अंकुश लग सके।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावे समाजसेवी सुधीर दुबे, रंजन सिंह, चंदन सहित कई लोगों उपस्थित थे।