Brahma Kumaris

Photo of author

By Rupesh Sharma

 

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने वर्कशॉप में भाग लिया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित इस समर कैंप में बच्चों को “परिस्थितियों पर कैसे विजय प्राप्त करें” विषय पर वर्कशॉप करवाई गई।

लोयोला स्कूल की सुधा टीचर ने सभी बच्चों को इस विषय पर मार्गदर्शन दिया और गतिविधियों के माध्यम से इसे सरल रूप में समझाया।

कार्यक्रम के अंत में सेवा केंद्र की प्रीति बहन ने बच्चों को राजयोग का परिचय दिया और परमात्मा से कैसे संबंध जोड़ा जाए, इसकी विधि ध्यान के माध्यम से बच्चों को अनुभूति करवाई।

साथ ही सेवा केंद्र से जुड़े संजय भाई, दिनेश भाई एवं रंजीत भाई ने भी बच्चों को सफलता एवं स्वास्थ्य के अनमोल सूत्र बताए। अनीता बहन, संगीता बहन एवं सारिका बहन ने सभी बच्चों को डांस सिखाया ।

Leave a Comment