पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने निकाली विशाल बाइक रैली, भारी बारिश भी कम नहीं कर पाई कार्यकर्ताओं का उत्साह
झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व परिवर्तन महारैली को संबोधित करने बिष्टुपुर के गोपाल मैदान पहुंचें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने विशाल बाइक रैली निकाली।
बाइक रैली के आयोजन में बारिश ने खलल डाला तो भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश और जुनून के आगे उसे भी नतमस्तक होना पड़ा।
यह बाइक रैली शिव शंकर सिंह के केबुल टाउन स्थित कार्यालय से गोलमुरी, कालीमाटी रोड साकची होते हुए रैली स्थल गोपाल मैदान बिष्टुपुर पहुंची। गोलमुरी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी आगे बढ़े। बाइक रैली के दौरान उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है और भारत माता की जय तथा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
भारी बारिश ने डाली बाधा लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रति कार्यकर्ताओं के उत्साह में कमी नही आई। बारिश जैसे-जैसे तेज होती गई कार्यकर्ताओं की बाइक रैली निकालने के प्रति दिवानगी वैसे-वैसे उनमें जज्बा बढ़ाती गई। बड़ी संख्या में लोग इस बाइक रैली में शामिल हुए
और समर्पित भाजपा कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के प्रति अपना समर्थन दिखाया। शिव शंकर सिंह भी बीच बीच में कार्यकर्ताओ में जोश भरते रहे और उन्हें सभा स्थल तक लेकर पहुंचें।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए शिव शंकर सिंह ने कहा ‘बेहतर रेल कनेक्टिविटी से प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस अवसर पर, जोगिंदर सिंह सोनू, जितेंद्र सिंह जीतू, रवि सिंह, अभिमन्यु सिंह, शाहरुख मल्लिक, प्रिंस सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोग सम्मिलित हुए।