शहीद स्मारक पर गर्मियों में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
तिजारा देश भक्ति, समाज सेवा और लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले जन जागृति संस्थान तिजारा द्वारा देखरेख किए जाने वाले शहीद स्मारक पर, गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए फतह सिंह सैनी प्रधान आर्य समाज, तारा चंद सैनी, इंदर सिंह दहिया, ने सचिव जन जागृति संस्थान राधे श्याम धानका, अध्यक्ष किशन लाल यादव की उपस्थिति में 2 परिंडे लगाए गए। परिंडे लगाकर पक्षियों की दुआ भी प्राप्त करेंगें। परमार्थ कार्य के लिए इन्हें बहुत बहुत बधाई। इस अवसर पर प्रत्येक दिन प्रात: काल परिंडे में पानी भरने की जिम्मेदारी भी सदस्यों को दी गई।birds in summer