Bhiwadi

Photo of author

By Rupesh Sharma

भिवाड़ी के नीमराना में छात्र गुटों के झगड़ें में एक छात्र की मौत
नीमराना। जापानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रैफल्स वि.वि. में छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान हरियाणा के छात्र द्वारा पेचकस से हमला कर दिया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र नितेश महलावत पुत्र धर्मपाल निवासी जाट बहरोड पुलिस थाना मुंडावर का निवासी था। मृतक छात्र डी फार्मा के अंतिम वर्ष का विद्यार्थी बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी छात्र साथियों सहित मौके से फरार हो गया। रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना के बी फार्मा के पास आउट छात्र नितेश पुत्र धर्मपाल उम्र 19 वर्ष निवासी जाट बहरोड का रैफल्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र पर आशीष पुत्र सत्यनारायण निवासी कानुका मोहला बावल हरियाणा का किसी बात पर यूनिवर्सिटी की पार्किंग में झगड़ा हो गया था। झगड़े में छात्र नितेष पर पेचकस से सिर पर हमला कर दिया। जिससे छात्र नितेष की मौत हो गईं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक नितेष के शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमराना की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जिस पर मृतक के परिजन व ग्रामीणों में रोष व्याप्त होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर धरने पर बैठ गए। परिजनों व ग्रामीणों का कहना हैं कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती है जब तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे। मौके पर पहुचे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह की समझाइश पर परिजन एवं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के रोके हुए रास्ते को खोलने पर सहमति जताई। अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक शालनी राज ने बताया की यूनिवर्सिटी के बी फार्मा के पूर्व के छात्र आशीष और रैफल्स यूनिवर्सिटी के बी फार्मा के छात्र नितेश का किसी बात को लेकर झगड़ा होने से नितेष के सिर में पेशकश से वार कर हत्या कर दी। जिनके साथ आये बी फार्मा से फाइनल वर्ष के छात्र हिमांशु पुत्र नरेश कुमार ग्राम मुंडनवाड़ा पर भी हमला किया। जिससे हिमांशु के कुछ हल्की चोट आई। जिसकी सूचना पर पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल एवं लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर रवाना गयी हैं।

Leave a Comment