युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और घटते हुए संस्कारों पर की चर्चा
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई द्वारा आज ड्रग इंस्पेक्टर अलवर एवं राजकीय चिकित्सालय भिवाड़ी के डॉक्टर सागर जी द्वारा युवाओं में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति तथा घटते हुए संस्कारों पर भिवाड़ी के मेडिकल दुकानदारों, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, युवा वर्ग एवं आमजन के साथ बढ़ते हुए साइबर अपराधों के बारे में सजग रहने के लिए पुलिस थाना भिवाड़ी फेज थर्ड में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने युवाओं में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति ड्रग्स द्वारा एवं अन्य गतिविधियों द्वारा तथा माता-पिता भाई बहनों एवं समाज के प्रति लोगों की घटते हुए संस्कारों पर बोलते हुए कहां की केवल पुलिस और कानून द्वारा ही इन सब पर काबू नहीं पाया जा सकता, बल्कि ऐसे लोगों को समझाइश कर एवं जागरूकता फैला कर इसको कम किया जा सकता है, जिसमें आमजन का पूर्ण सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर पुलिस स्टाफ सहित आमजन उपस्थित रहे।