Bhiwadi

Photo of author

By Rupesh Sharma

 

*राजस्थान,भिवाड़ी के खिलाड़ी ने लहराया परचम 2nd नेशनल इनडोर मार्शल आर्ट गेम 2025 कराटे चैंपियनशिप में दो गोल्ड एक ब्रॉन्ज मेडल आए*

हैडलाइन

आप सभी को जानकर खुशी होगी कि अपने क्षेत्र भिवाड़ी के खिलाड़ियों ने 23 मई 2025 दिन शुक्रवार को हुए खेल *2nd नेशनल मार्शल आर्ट गेम 2025* में बहुत अच्छे से राजस्थान राज्य के अपने प्रदेश का खेल में प्रतिनिधित्व किया , इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई हो, जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया राजस्थान,हरियाणा ,पंजाब बंगाल,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना , केरल, के 350 से अधिक खिलाड़ी आए थे
जिसमें..
मोहित ने आयु वर्ग 13 साल और भार वर्ग 37 किलोग्राम में गोल्ड मेडल हासिल किया
कनिष्क यादव ने आयु वर्ग 13 साल और भार वर्ग 52 किलोग्राम में गोल्ड मेडल हासिल किया वो
विशाल सिंह ने आयु वर्ग 18 साल भार वर्ग 50 किलोग्राम में ब्रोंज मेडल हासिल किया ।
ज्ञात रहे कनिष्क यादव पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुका हैं ।
सभी बच्चों ने अपने राज्य और क्षेत्र, समाज का नाम रोशन किया युवाओं का धीरे-धीरे खेल जगत में रुचि देखने को मिल रही है डॉक्टर संदीप कौर प्रेसिडेंट मार्शल आर्ट गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ,दीपक जैन वाइस प्रेसिडेंट ,दीपक अग्रवाल जनरल सेक्रेटरी, श्री रजनीश चौधरी ट्रेजरर जी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और प्रोत्साहन बढ़ाया इसके लिए उनका दिल से धन्यवाद, कोच हेमंत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की भिवाड़ी पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का धूमधाम से स्वागत किया गया यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव जी और गगन तंवर पार्षद, महेंद्र सिंह, प्यारे लाल, सुरेश कुमार, नवीन यादव, योगेंद्र सिंह, सुनीता यादव जी, सीमा यादव, रीना यादव, सुमन यादव, रवि कुमार जी,मौके पर मौजूद रहे

जय हिंद🇮🇳

धन्यवाद 🙏🏻
कोच हेमंत

Leave a Comment