एच एस स्कूल टपूकड़ा की छात्रा नैंन्सी ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल करके तहसील टॉप किया और पूरे राजस्थान में 13वीं रैंक हासिल की।
भिवाड़ी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें एच एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल टपूकड़ा की छात्रा नैंन्सी पुत्री उदय सिंह निवासी झिवाना ने विज्ञान वर्ग में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील टॉप किया और पूरे राजस्थान में 13वीं रैंक हासिल कर विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। साथ ही 25 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर अपने माता-पिता विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय डायरेक्टर संतोष रानी गोरा ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार, वाइस प्रिंसिपल शब्बीर खान, दौलत राम, कपिल गोरा, हेमंत शर्मा, भूपेंद्र कुमार, राजेश कुमार सहित अभिभावक और शिक्षकगण मौजूद रहे।