Bhiwadi

Photo of author

By Rupesh Sharma

भिवाड़ी मे 15.70 मै.टन अवैध यूरिया सीज़

मै. शर्मा ब्रदर्स भिवाड़ी पर छापा, अवैध यूरिया मिला

 

भिवाड़ी. संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार ) जिला परिषद, खैरथल ने आकस्मिक निरीक्षण मे अवैध यूरिया को पकड़ा है !
संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार ) जिला परिषद, खैरथल को मै. शर्मा ब्रदर्स, भिवाड़ी की शिकायत मिली की फर्म किसानो के उपयोग वाले यूरिया को चोरी छिपे फैक्ट्री मे काम मे लेते है !
इस पर कार्यवाही करते हुये संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार ) खैरथल विजय सिंह के निर्देशन मे सहायक निदेशक क़ृषि (विस्तार ) किशनगढ़ बास द्वारा उपलब्ध स्टॉक 314 बैग यूरिया को मोके पर सीज किया गया है !
संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार ) खैरथल विजय सिंह के निर्देशन मे पूरी टीम ने फैक्ट्री का सघन निरीक्षण, तलाशी के दौरान, ये अवैध यूरिया मिलने पर सीज किया है ! मौके पर फर्म का यूरिया का नमूना भी लिया गया है ! फैक्ट्री के खिलाफ लीगल कार्यवाही कर, कलेक्टर को भी सूचित किया गया है ! टीम मेें विजय सिंह, संयुक्त निदेशक, क़ृषि (विस्तार) जिला परिषद, खैरथल,,,,, डॉ राजेंद्र कुमार, सहायक निदेशक, क़ृषि (विस्तार ) किशनगढ़ बास, हिमांशु, क़ृषि अधिकारी,सुरेश कुमार, क़ृषि अधिकारी, वाहन चालक महेश कुमार रहे।

Leave a Comment