Bhiwadi

Photo of author

By Rupesh Sharma

आज दिनांक 20 .5 .2025 को भारतीय जनता पार्टी मंडल भिवाड़ी की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद प्रथम मंडल बैठक श्याम वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्यों का पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलबीर बाबूजी द्वारा पटका पहनक कर स्वागत किया गया। व 21 मई 2025 को तिजारा हनुमान बगीची में होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा की गई व भिवाड़ी मंडल से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हनुमान बगीची पहुंचने का अध्यक्ष नरेंद्र खटाना द्वारा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया ।इस बैठक में बलबीर बाबूजी ,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खटाना पूर्व अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, महामंत्री मनजीत महिवाल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, सुरेश त्यागी कोषाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता मंत्री विजया राजावत ,राजेश यादव, ऋषि बिधूड़ी, आई टी सेल संयोजक दिनेश बेदी, तेजपाल ठेकेदार, राहुल राजपूत ,गफूर नंबरदार ,असरूद्दीन हवा सिंह दायमा, चन्नू सिंह, विजय कुमार शर्मा, लाला खान ,पूर्व पार्षद भीम विधूड़ी ,सुभाष जोशी ,करतार भामला , इंदर सिंह पंच आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment