Bhiwadi

Photo of author

By Rupesh Sharma

एलईडी लाइट कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक

भिवाड़ी में गत रात्रि एक एलइडी लाइट बनाने वाली कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई, कुछ सेकेंडों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कंपनी में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। तिजारा, खुशखेडा, तावडू एवं रीको फायर स्टेशन और भिवाड़ी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गाड़ियों ने लगातार तीन से चार घंटे तक कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया। यह घटना शुक्रवार की रात्रि 11:00 जुपिटर सुपर नोवा टेक क्राफ्ट इंजीनियरिंग ओवरसीज लिमिटेड की है। आग लगने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। रिको फायर स्टेशन इंचार्ज राजू खान ने बताया की छोटी गली होने के कारण और कंपनी में पूरा एरिया कन्जेस्टेड होने के कारण, आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा आग को देरी से बुझाया जा सका। फिलहाल कंपनी में करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है और पूरे नुकसान का आकलन किया जा रहा है, हालांकि सूचना के बाद भिवाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को बाहर निकाला। भिवाड़ी में लगातार कंपनियों में चल रही आगजनी की घटना को लेकर सोशल मीडिया और उद्योगपतियों में दुख व्याप्त है। जबकि आज टेक्नोलॉजी एवं ऐसे उन्नत उपकरण है जिससे ऐसे हादसों को 100% तक रोका जा सकता है। जैसे सेफ़ॉन पावर डिवाइस यह एक ऐसा बिजली की सुरक्षा का उपकरण है जिससे बिजली के करंट शॉर्ट सर्किट और वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से 100% सुरक्षा प्रदान होती है इस उपकरण के फेल होने की दशा में लगभग ढाई करोड़ का इंश्योरेंस है। अग्नि सुरक्षा के अच्छे उपकरण लगाए अच्छा अलार्म सिस्टम हो बेहतर रखरखाव एवं ऑडिट हो तथा सभी कर्मचारी मालिक से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक अग्नि सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित हो, यदि लापरवाही रही और सावधानी हटी तो दुर्घटना तो लाजमी है।

Leave a Comment