भिवाड़ी थाना इलाके के खंडहरनुमा मकान में मिला युवक का शव
भिवाड़ी थाना इलाके के एक खंडहर नुमा मकान में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफसीस शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के बेसमेंट के तीसरे तल में जीने के पास पानी में पड़ा हुआ मिला व्यक्ति का शव, भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, तथा इलाका थाना पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान करण सिंह पुत्र गोवर्धन ग्राम मिलकपुर गुर्जर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।