ब्लॉक करके धोखाधड़ी करने वाली गैंग का किया पर्दा फास
> भिवाड़ी कस्बें में अलग- अलग ई-मित्र की दुकानों से बॉर कोड़ से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का मुल्जिम फरदीन को किया गिरफ्तार
> मुल्जिम फरदीन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं उसके कब्जे से 79,200/- रूपयें कियें बरामद
दिनांक 02.10.2024 को जरियें मुखबीर खास से मन थानाधिकारी सत्यनारायण उप-निरीक्षक को सुचना मिली की थाना हाजा के प्रकरण संख्या 282/2024 धारा 318 (3), 316(2), 61 (2) (ख) बीएनएस का आरोपी फरदीन एक मोटरसाईकिल नं RJ02SN3139 को लेकर बस स्टैण्ड भिवाडी के पास खड़ा हैं। उक्त सूचना पर मन थानाधिकारी मय जाप्ते के रवाना होकर
बस स्टैण्ड भिवाड़ी पहुँचें। जहां पर मुखवीर के बतायें अनुसार एक सन्दिग्ध व्यक्ति मय मोटरसाईकिल नं० RJ02SN3139 के खड़ा दिखाई दिया। जिसको हमराही जाप्ते की मदद से दस्तयाब किया जाकर नाम पता पूछा तो अपना नाम फरदीन पुत्र श्री दीन मोहम्मद उम्र 19 साल निवासी इच्छाका थाना किशनगढ़ बास जिला खैरथल तिजारा (राज०) होना बताया। जिसको
प्रकरण हाजा में अनुसंधान हेतू मय मोटरसाईकिल नं० RJ02SN3139 उपरोक्त के दस्तयाब कर रवाना होकर हाजिर थाना आया। थाना हाजा पर दस्तयाबशुदा फरदीन से पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ व जामा तलाशी के दौरान मुल्जिम फरदीन के कब्जे से धोखाधड़ी की गई राशी 79,200 /- रूपये मिले। मन थानाधिकारी द्वारा पुनः मनोवेज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर बताया कि हमारी गैंग का सरगना असलम पुत्र श्री नसरू निवासी कालियावास थाना नौगांवा जिला अलवर राज0 हमें मनी ट्रान्जेक्शन व ई-मित्र की दुकान पर भेज ता था व कहता की दुकानदार के पास जाकर अपने परिजनों के बिमार होने के नाम से पैसे नगद मांगना व कहना की हम अभी आपके पैसे अपने किसी मिलने वाले से ऑन लाईन आपके खाते में ट्रान्सफर
करवा देते हैं और जैसे ही मनी ट्रान्जेक्शन व ई-मित्र की दुकान वाले हमें नगद रूपयें देते और ऑन लाईन पैसे ट्रान्सफर का मनी ट्रान्जेक्शन व ई-मित्र की दुकान वालों के पास मैसिज आता और हम वहां से चले जाते। हमारी गैंग का सरगना असलम 1930 पर झुठी ऑनलाईन फोड़ के नाम से कॉल कर उनका खाता ब्लाक करना देता और गैंग का सरगना असलम अपने खाते में पैसे
ट्रान्सफर करवा लेता और इस तरह हमने सांथलका भिवाडी में मनी ट्रान्जेक्शन व ई-मित्र की दुकानों से धोखाधडी करके एवं खैरथल मार्केट व मुबारिकपुर में मनी ट्रान्जेक्शन व ई-मित्र की दुकान दुकानदारो से धोखाधडी करके रूपये प्राप्त किये थे एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल नं० RJ02SN3139 को भी किया जब्त । मुल्जिम फरदीन का पी.सी रिमाण्ड लिया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।
-: गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान :-
1. मुल्जिम फरदीन पुत्र श्री दीन मोहम्मद जाति उम्र 19 साल निवासी इच्छाका थाना किशनगढ़ बास जिला
खैरथल तिजारा (राज०)
-: जब्तशुदा माल :-
1. हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस नं. RJ02SN3139
मुकेश शर्मा की रिपोर्ट