bhivaadee

Photo of author

By Rupesh Sharma

सेंट्रो गाड़ी सहित एक गाय व एक बछड़ा जब्त किया

 

भिवाड़ी. भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस ने सेंट्रो गाड़ी सहित एक गाय व एक बछड़ा जब्त किया व चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार। खुशखेड़ा थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि शिव मंदिर कारोली गश्त के दौरान एक सेंट्रो एचआर 51 एजी 5167 गाडी आती हुई नजर आई। जिसको चैकिंग के लिए रोका तो चालक गाड़ी को छोड़कर कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया व गाड़ी को चैक करने पर गाड़ी में एक गाय व एक बछड़ा मिला। जिस पर गाड़ी को जब्त कर एक गाय व एक बछड़ा को अपने कब्जे में लिया थाने पहुंचकर चालक के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एक गाय व एक बछड़े को श्रीकृष्ण गौशाला बूढ़ीबावल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस की जब्त में गाड़ी

Leave a Comment