bhagavaadee gov mein aakar do guton mein huee khoonee jang, phaayaring mein do ghaayal

Photo of author

By Rupesh Sharma

भगवाड़ी गॉव में आकर दो गुटों में हुई खूनी जंग, फायरिंग में दो घायल
बहरोड़। सदर थाना क्षेत्र के भगवाड़ी गॉव में दोपहर लगभग 2 बजे बदमाशों के दो गुटों में आपस में खूनी जंग हो गई। जंग के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिसमें दो युवकों को गोली लगी है। घायलों को बहरोड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गॉव में हड़कम्प मच गया। आक्रोशित लोगों ने बदमाशों के वाहनों में क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हरियाणा बॉर्डर पर स्थित भगवाड़ी गांव में बोलेरो और बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों के दो गुटों में आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें कई राउंड फायरिंग में बोलेरो में सवार हिम्मत निवासी गांव सेका (नारनौल) हरियाणा और विकास निवासी गांव घाटा शेर (नांगल चौधरी) हरियाणा गोली लगने से घायल हो गए। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर कैंपर में सवार होकर आए बदमाश मौके से पैदल ही फरार हो गए। फायरिंग की सूचना मिलते ही बहरोड़ के डीएसपी कृष्ण कुमार यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। घायलों को तुरंत बहरोड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से घायलों को रेफर कर दिया गया है। वहीं आपसी झगड़े के दौरान बदमाशों ने एक बुजुर्ग पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। टक्कर से स्थानीय निवासी नित्यानंद यादव (60) गंभीर घायल हो गया, जिसे बहरोड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड आज तक

मुकेश शर्मा

रिपोर्टर

Leave a Comment