भारत विकास परिषद की आदित्यपुर एवं जमशेदपुर शाखा ने आज दिनांक 5 अक्तूबर को राष्ट्रीय समूहगान और भारत को जानो क्विज के शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे सिंहभूम चैम्बर्स भवन, बिस्टूपुर में भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्जवलन एवं राष्ट्र गीत वन्दे मातरम् से हुआ। भारत विकास परिषद और कार्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी परिषद के क्षेत्रीय सचिव श्री दिनेश प्रसाद ने दी। स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष श्री ज्ञानशंकर सिंह ने दिया, मंच का संचालन शाखा सचिव श्री राकेश सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन शाखा की वित्त सचिव श्रीमती रंजना कुमारी ने किया।मंच पर दक्षिण झारखंड प्रांत के उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल एवं शाखा की उपाध्यक्क्षा श्रीमती पूरबी घोष भी रहीं और इनलोगों ने बच्चों को अपनी संस्कृति से अवगत कराया।राष्ट्रीय समूहगान में 5 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें डी ए वी पब्लिक स्कूल बिस्टूपुर ने प्रथम, डी ए वी, एन आई टी, आदित्यपुर द्वितीय और रामकृष्ण मिशन स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में कुल 9 विद्यालय ने भाग लिया जिसमें जूनियर ग्रुप (कक्षा 6 से 8 तक) में मोतीलाल पब्लिक स्कूल प्रथम, डी ए वी पब्लिक स्कूल बिस्टूपुर ने द्वितीय, डी ए वी, एन आई टी, आदित्यपुर ने तृतीय स्थान तथा सीनियर ग्रुप (कक्षा 9 से 12 तक) में डी ए वी पब्लिक स्कूल बिस्टूपुर ने प्रथम, सेंट मेरीज़ हिन्दी हाई स्कूल द्वितीय एवं केरल पब्लिक स्कूल गमहरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दोनों ही कार्यक्रम की विजयी टीम प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने राँची जायेंगी। श्री राजेश ठाकुर, श्री आलोक प्रामाणिक, श्रीमती कोंकना नाथ और श्री सुशांत घोसाल ने समूहगान प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अपना योगदान दिया तथा श्री अरिंदम बोस ने क्विजमास्टर की भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के संगीत शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं प्रतिनिधि शिक्षकों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में परिषद् के ब्रिगेडियर ( रि॰) श्री प्रदीप झा, श्री प्रसेनजित तिवारी, प्रो शालेन्द्र कुमार, श्री राजेश कुमार झा, श्री अजय वर्मा, श्री अनिमेष एवं श्री अमरजीत सिंह मौजूद रहे। कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा।
दिनेश प्रसाद
क्षेत्रीय सचिव ( पूर्वी क्षेत्र)
भारत विकास परिषद
अमरजीत सिंह की रिपोर्ट