*भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता ने केंद्रीय मंत्री को बुके देकर किया सम्मानित !*
भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त पहल से भारत सरकार के द्वारा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की बहू प्रतिशत एवं महत्वाकांक्षी परियोजना सुविधा स्थित ताम्र खदान का परिचालन का शुभारंभ किया गया ।
इस मौके पर समाजसेवी सह *भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन* ने माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमान सतीश चंद्र दुबे जी को बुके देकर किया स्वागत !!
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे श्रीमान *सतीश चंद्र दुबे जी*,
माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय जल संसाधन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री *श्री रामदास सोरेन जी*
जमशेदपुर लोकसभा के सांसद *विद्युत वरण महतो जी,* हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के संयुक्त सचिव *श्री विवेक कुमार बाजपेई जी*
कार्यपालक निदेशक *श्री श्याम सुंदर सेठी जी*आदि उपस्थित रहे ।
*सूरदा माइन्स के पूनम परिचालन से भारी संख्या में स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार*
*विभिन्न करों के रूप में 100 करोड़ रूपया से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी*
सोनम सिंह की रिपोर्ट