जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आगामी इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन के लिए हुई बैठक
भिवाड़ी जल भराव क्षेत्र का किया निरीक्षण
खैरथल-तिजारा, 18 सितंबर। राज्य में निवेश आकर्षित करने व निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जाना है, इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने होंडा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि आगामी समय में भिवाड़ी में इन्वेस्टमेंट समित के आयोजन को लेकर औद्योगिक क्षेत्र एवं शहर के मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए बीडा भिवाड़ी, रीको एवं नगर परिषद को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने औद्योगिक इकाइयों से आए प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए जिस पर उन्होंने आयोजन के लिए विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत संचालित योजनाओं की सामग्री तैयार कर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भिवाड़ी में आने वाले मुख्य मार्गो पर साफ सफाई एवं सौंदर्य करण करने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने कहा की इन्वेस्टमेंट समिट से न केवल निवेश की वृद्धि होगी बल्कि राज्य के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार अवसरों में भी वृद्धि होगी।
जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं से संबंध में औद्योगिक प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने आपसी समन्वय
बनाने के लिए अपनी अपनी समस्याएं रखी।
उन्होंने आगामी जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट सबमिट को लेकर चयनित होंडा औद्योगिक इकाई में स्थित स्थल का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने भिवाड़ी जल भराव क्षेत्र का दौरा भी किया। उन्होंने भिवाड़ी मोड़ तथा अलवर भिवाड़ी बायपास टी पॉइंट पर हुए जल भराव का मौका मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलोनी खेमका, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम ज्ञानेंद्र शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट आदित्य शर्मा, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया, नगर परिषद आयुक्त राम किशोर मेहता, लीड बैंक ऑफिसर, सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं औद्योगिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।