बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर महंती उपस्थित हुए. जिसमें बढ़ते ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार की ओर से गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण विधायक के हाथों से किया गया.विधायक ने कहा कि बढ़ती ठंड से राहत देने के लिए सरकार की ओर से कंबल का वितरण कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर बीडीओ केशव भारती ने कहा कि प्रथम किस्त में 1500 कंबल कार्यालय में आया है और 3500 कंबल आने वाला है.जल्दी पंचायत स्तर में वितरण असहाय गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित किया जाएगा.इस मौके पर अंचल अधिकारी सीओ राजाराम सिंह मुंडा,उप प्रमुख मुन्ना होता,एई प्रताप महंती, असित मिश्रा,निर्मल दुबे,जेई रासबिहारी साव,मदन मन्ना,सुमित माईती,मिथुन कर,बापी घोष आदि उपस्थित थे.