**बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट और बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना से जनता को पानी नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन: डॉ कविता परमार*
आज दिनांक 19 दिसंबर को बागबेड़ा एवं किताडीह की जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर डिविजन के सुमित कुमार एवं* आदित्यपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के साथ सामूहिक रूप से वार्ता किया। वार्ता का मुख्य उद्देश्य बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट से 1140 घरों के 20000 जनता एवं बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना से 113 गांव के 21 पंचायत के 2 लाख आबादी को पानी उपलब्ध कराना है। दोनों योजनाओ
में विभाग द्वारा दिए गए समय पर पानी उपलब्ध नहीं करने को लेकर जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार, इस योजना के आंदोलनकारी जिला भाजपा नेता सुबोध झा, कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं सुनील कुमार, पंचायत समिति की सदस्य श्रीमती झरना मिश्रा, एवं वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय के साथ वार्ता हुई।
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने कहा फरवरी महीने में शुद्ध पेयजल 1140 घरों में उपलब्ध करा दिया जाएगा,
कार्यपालक अभियंता आदित्यपुर प्रमंडल जमशेदपुर के सुनील कुमार ने कहां गर्मी से पहले बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना से 113 गांव के 21 पंचायत में पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
डॉ कविता परमार ने कहा कि क्षेत्र में पानी का लेयर नीचे चले गया है,विभाग सबसे पहले टैंकरों से पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराऐ, जब तक दोनों योजना धरातल पर नहीं उतर जाती है तब तक बागबेडा के सातों पंचायत, घाघीडीह के पांच पंचायत सहित किताडीह के क्षेत्र में टैंकरों से पानी की व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी, और युद्ध स्तर पर आप सभी लोगों को काम पूरा करके देना होगा। आंदोलनकारी सुबोध झा ने कहा कि अब झूठा आश्वासन नहीं चलेगा न्यायालय में आप लोगों ने 26 जुलाई 2024 से पानी घर-घर देने का वादा किया है,फिर अपने न्यायालय में कहा अक्टूबर महीने में पानी दे देंगे फिर आपने कहा दिसंबर महीने में पानी उपलब्ध करा देंगे, अब आप लोग फिर कह रहे हैं कि 2025 फरवरी में पानी उपलब्ध करा देंगे। न्यायालय में लिखित में भी आप लोगों ने दिया है आज 19 दिसंबर 2024 समाप्त होने जा रहा है डेट पर डेट तारीख पर तारीख आप लोग के द्वारा बार-बार लिया जा रहा है। श्री झा ने कहा क्षेत्र की लोकप्रिय जिला परिषद के सदस्य जो निर्णय लेगी जनता उनके साथ पूरा सहयोग करेगी।
डॉक्टर कविता परमार ने दोनों कार्यपालक अभियंता को कहा आपको हमलोग का जो सहयोग चाहिए ओ दिया जाएगा लेकिन जब तक जनता को पानी नहीं मिल जाता है अब हमलोग चुप नहीं बैठेंगे। झूठे आश्वासन से जनता थक गई है और अब हम लोग मानने वाले नहीं है कल से काम में आप लोग काम में तेजी लाऐ। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में बाबू कुमार सिंह मैदान, नेहरू मैदान,तीन नंबर रोड, एक नंबर रोड, चार नंबर रोड में पानी नहीं आ रहा है, उसकी आप लोग जांच कर एक सप्ताह के अंदर उन घरों को पानी उपलब्ध कराने का कार्य करें।
दोनों कार्यपालक अभियंता बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के दो पंचायत की जिम्मेदारी से भागते नजर आए। डॉक्टर परमार ने कहा ऐसा कहने से नहीं चलेगा, जनता को पानी पिलाने का काम आपको करना होगा, अन्यथा अनिश्चितकालीन बड़े पैमाने पर जन आंदोलन होगा और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और आमरण अनशन, घेराव प्रदर्शन शुरू की जाएगी, और इसकी सारी जवाब देही सरकार और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की होगी।
जैसा कि विदित है कि वर्षो से ये दोनों योजनाएं धरातल पर नहीं लाया जा सका है।