Baghbeda

Photo of author

By Rupesh Sharma

*बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद् क्षेत्र के तार और खंभों की बदहाल स्थिति बहुत जल्द ठीक होगी: डॉ कविता परमार*

बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के विभिन्न बस्तियों में बिजली के तार और खभों की स्थिति बदहाल हो गई है जिसकी शिकायत बस्ती वासियों के द्वारा लगातार जिला पार्षद से की जा रही थी। आज जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने से संबंधित वार्ता की। बजरंग टेकरी, रामनगर, गांधीनगर, पोस्तो नगर, प्रधान टोला, सहित अन्य क्षेत्रों में भी बिजली के तार नीचे झूल गए हैं जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना रहती है।
कार्यपालक अभियंता ने बहुत जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment