Baghbeda

Photo of author

By Rupesh Sharma

सेवा में,
श्रीमान उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
एवं जन सूचना पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर,

श्रीमान *सुनील कुमार* कार्यपालक अभियंता एवं सुमित कुमार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर आदित्यपुर, जन सूचना पदाधिकारी,
*विषय :–सूचना के *अधिकार 2005 के तहत सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में,*
महाशय,
नम्र निवेदन है बागबेड़ा हाँउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से वर्षों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की जनता को गंदा पानी पिलाए जाने , फिल्टर प्लांट निर्माण के लिए 2163000 रुपए रुपए का गमन करने, फिर से फिल्टर प्लांट के नौ निर्माण के लिए एक करोड़ 88 लाख 69 हजार 710 की स्वीकृति जल जीवन मिशन भारत सरकार के द्वारा फंड उपलब्ध कराया गया है, 26 जुलाई 20 24 तक काम पूरा कर 1140 घरों के 20000 जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था, जो आज तक फिल्टर प्लांट का निर्माण नहीं हुआ, बागबेड़ा में अवैध तरीके से पानी का सैकड़ो घरों में कनेक्शन दे दिया गया है, विभिन्न सूचनाएं मांगी जा रही है,
*1,,* बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की जवाब दे ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार जी का है या कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार जी का है स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराए,
*2, बागबेड़ा* हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से कितने घरों को कनेक्शन दिया गया है, और किसके माध्यम से दिया गया है, सभी लोगों के 1050 रुपए के सिक्योरिटी मनी रसीद की सत्यापित कॉपी और प्रत्येक महीने ₹100 कर के पानी के शुल्क लिए जाते हैं, सभी लोगों की राशिद उपलब्ध कराने, एवं अवैध तरीके से किन-किन बस्तियों में कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी के कहने पर मुखिया एवं पलंबर के माध्यम से अवैध पानी का कनेक्शन दिए गए हैं, सभी बस्तियों के नाम एवं जिन के घरों में पानी का अवैध कनेक्शन दिए गए हैं,घर के मुखिया के नाम के साथ सूची एवं पानी कनेक्शन देने का आदेश देने वाले पदाधिकारी के आदेश की कॉपी उपलब्ध कराने,
*3, ग्राम* जल स्वच्छता समिति के द्वारा बैंक में खोले गए पासबुक की फोटो कॉपी और मोटर खराब पंप खराब, पाइप फटने एवं विभिन्न माध्यमों से मरम्मत करने के नाम पर किए गए 2022 से 2025 फरवरी तक पानी से संबंधित किस-किस मध्य में कितने खर्च किये गए, खर्च से संबंधित बिल वाउचर के साथ उपलब्ध कराने,
*4, बागबेड़ा* हाउसिंग कॉलोनी के पूर्व मुखिया बाहामुनि हेंब्रम एवं बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा के द्वारा वर्तमान के कॉलोनी के मुखिया राजकुमार गौड़ एवं वर्तमान मध्य के मुखिया उमा मुंडा को ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों के द्वारा कितने पैसे उपलब्ध कराए गए हैं, या पूर्व मुखिया के द्वारा कोई हिसाब किताब नहीं दिया गया है,पासबुक के कॉपी के साथ स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराने,
*5, अवैध* कनेक्शन के नाम पर सैकड़ो लोग द्वारा जिला प्रशासन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को कंप्लेंन किए गए हैं, की मुखिया के द्वारा 10 हजार रुपए से ₹20000 लेकर अवैध तरीके से बस्तियों के विभिन्न घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है, और मंथली तीन से ₹400 असूल जा रहे हैं, इस कंप्लेंन पर जिला प्रशासन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई की गई है,स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराई जाए,
*6,,* बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट के निर्माण के लिए बनाए गए प्रकरण राशि की सूची उपलब्ध कराने, समय पर फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर दोषी कौन है, उनके ऊपर किस प्रकार की कार्रवाई सरकार या जिला प्रशासन के माध्यम से की जाएगी,इसकी स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराने,
*7,* बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी एक नंबर रोड, दो नंबर रोड, तीन नंबर रोड के सैकड़ो घरों में कई महीने से पानी नहीं मिल रही है,इस पर विभाग द्वारा पानी की व्यवस्था किस प्रकार से कर रही है बार-बार कंप्लेंट करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया है, नाही आज तक उन घरों के लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया है, पानी कब तक उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी स्पष्ट सूचना उपलब्ध कारण,
8 बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पूर्व मुखिया बाहा मुनि हेंब्रम एवं बागबेड़ा मध्य पंचायत की पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा के ऊपर 235000 और 344000 रुपए के सूली को लेकर सर्टिफिकेट कैसे कार्यपालक अभियंता द्वारा किया गया था इस पर किस प्रकार की कार्रवाई हुई है, स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराया जाए,
*9,,* बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी के सिक्योरिटी मनी ₹1050 रुपया देकर जाम करने वाले ओरिजिनल कनेक्शन लेने वाले कितने सदस्य गण हैं, और अवैध तरीके से किस मुखिया के द्वारा विभाग के किसी पदाधिकारी के द्वारा कितने अवैध कनेक्शन दिए गए हैं,स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराई जाए सूची बार,,
अतः श्रीमान से आगरा है, स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें, पोस्टल आर्डर की छाया प्रति साथ में संलग्न है,
निवेदक
सभी लोगों के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई है
विनोद कुमार राम, सुबोध कुमार झा, पवित्रा पांडे, सिकंदर शर्मा, अनिल मिश्रा

Leave a Comment