* *बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने एवं बागबेडा से परसुडीह को मिलाकर नगर परिषद का गठन करने की मांग पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए, सुबोध झा* ***
*
जमशेदपुर 11 जनवरी को
बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने, एवं बागबेड़ा,किताड़ीह,हर गुड्डू एवं परसुडीह क्षेत्र को मिलकर नगर परिषद बनाने, या जुगसलाई नगर पालिका में शामिल करने एवं विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति के नेतृत्व में बागबेड़ा के रामनगर हनुमान मंदिर चौक पर किया गया,,
अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा महानगर विकास समिति 2005 से क्रमबद्ध 599 बार विभिन्न प्रकार के आंदोलन करते हुए आज 600 बार का कार्यक्रम पूरा हुआ, और सरकर के द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान जनता के लिए नहीं लिया,, बागबेड़ा की जनता बूंदबंध पानी के लिए तरस रही है, फंड का दुरुपयोग होता जा रहा है, बार-बार झूठ समय आंदोलनकारी को लिखित में देकर एवं न्यायालय में भी लिखित देकर गुमराह किया जा रहा है, और बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से न्यायालय में किए गए जनहित याचिका आधार पर भी न्यायालय में तारीख पर तारीख दी जा रही है, झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी से लेकर अभियंता प्रमुख तक झूठ समय देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, ग्राम वासियों एवं समिति ने धरना स्थल पर अंत में निर्णय लिया कि पहले चरण का कार्यक्रम हर गांव में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जन जागरण के लिए किया जाए, फिर विधानसभा और लोकसभा का घेराव की तिथि घोषित की जाए,बड़े पैमाने पर पुनः एक बार आंदोलन करना पड़ेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता न्यायालय में 26 जुलाई 20 24 को पानी देने का रिटेन में झूठा वादा किया, और 21 पंचायत के 113 गांव के 225000 जनता को पानी नहीं दे पाई, आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला के अध्यक्ष सुधांशु ओझा जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए, सुधांशु ओझा ने कहा भारतीय जनता पार्टी बागबेडा ग्रामीण जिला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने के लिए समिति के अध्यक्ष सुबोध झा जो निर्णय लेंगे बागबेड़ा की ग्रामीण जनता जो निर्णय लेगी हम भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका पूरा सहयोग प्रदान करेंगे, क्योंकि यह योजना हमारी सरकार के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी की देन है, भाजपा सरकार की उपलब्धि को झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार पचा नहीं पा रही है और 2 लाखँ25000 जनता को बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है, भारतीय जनता पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी, और ग्रामीण जनता को पानी पिलाकर रहेगी, अगला धरना गांधीनगर में किया जाएगा, समिति के संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे ने कहा एक जनहित याचिका झारखंड हाईकोर्ट में भ्रष्ट पदाधिकारी के ऊपर जिन्होंने लिखित आश्वासन दिया, और जनता को धोखा दिया, 237 करोड रुपए, बागबेडा ग्रामीण जिला आपूर्ति योजना, 50 करोड़ 58 लाख, और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के एक करोड़ 88 लाख रुपए से फिल्टर प्लांट के निर्माण को आए फंड का दुरुपयोग किया गया इन सभी पर झारखंड हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा, 2:30 बजे धरना समाप्त करने की घोषणा की गई, आज की धरना कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के साथ संयोजक विनोद राम महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे, दीपक डांगी, राजू शर्मा, रेनू शर्मा प्रमिला दुबे सरिता मुर्मू, आरती सिंह भारती देवी, नीलम चौधरी, प्रेमशिला देवी, राजेश कुमार, राजेंद्र राम, अशोक कुमार यादव, विनोद यादव, रंजीत कुमार सिंह, निरंजन प्रसाद, आलोक सिंह, अनीता सिंह, मीना सिंह उषा सिंह चंचला देवी उल्टा चौधरी, सविता गुप्ता, राधिका गुप्ता, कौशल्या मिश्रा, राजेश मिश्रा, संजू पांडे, एवं सैकडो ग्रामीण जनता शामिल थे,
*आंदोलन समाप्ति के बाद बागबेड़ा महानगर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपयुक्त* महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम उपायुक्त कार्यालय जा कर समिति के अध्यक्ष सुबोध झा विनोद राम पवित्र पांडे दीपक कुमार, एवं सावित्री देवी के द्वारा सोपा गया,