बागबेडा कॉलोनी के मुखिया के नेतृत्व में जेबीवीएनएल को ज्ञापन।
आज दिनांक 19/5/ 2025 दिन सोमवार को बागबेड़ा कॉलोनी के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम को ज्ञापन सोपा गया. जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई की बागबेड़ा के जलापूर्ति के समय जो कुछ दिनों से लाइन किसी न किसी कारण से बंद हो जाती है. उस पर खास ध्यान देते हुए सुबह और शाम पानी खुलने के समय बिजली बाधित न हो, ताकि सुचारू रूप से बागबेड़ा कॉलोनी के लोगों को पानी मिल सके।
इस विषय पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा कहां गया कि कुछ तो आंधी और पानी के वजह से बिजली बाधित हो रही है, और बागबेड़ा कॉलोनी और आसपास लोड बढ़ाने की वजह से भी ट्रिप कर जाती है जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित होती है, इस पर हमारे प्रतिनिधिमंडल ने लिखित में यह सुझाव दिया कि आप बागबेड़ा कॉलोनी में एक शिविर लगाकर प्रति लाभुकों को लोड बढ़वाने के लिए जागरूक करें, एवं बिजली बिल में जो भी त्रुटियां हैं उस पर सुधार की प्रक्रिया करें।
इस विषय पर कार्यपालक अभियंता ने बहुत जल्द बागबेडा कॉलोनी में शिविर लगाने एवं बिजली की आपूर्ति को सुधारने का आश्वासन दिए हैं।
आपको बताते चलें कि इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार गौड़, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अनिल सिंह समाजसेवी महेंद्र सिंह, एवं राकेश सिंह उपस्थित थे।