baagun haatu bihaaree mai aadhee sadak nirmaan kaary ko lekar aakrosh

Photo of author

By Rupesh Sharma

बिहारी बस्ती छठ घाट की सड़क शनिवार 05-10-2024 को अधूरी छोड़ दी गई है तथा उस सड़क पर आंगनवाड़ी स्कूल भी संचालित है। इस सड़क की हालत बहुत खराब है। इस सड़क के लिए हम आप को तीन बार पत्र लिख चुके हैं। बलुनहातु के सब शेड को चौड़ा और संकरा बनाया गया लेकिन इस सड़क पर बहाना क्यों बनाया जा रहा है। की गाड़ी अन्दर नही जायेगा। इस को लेकर बस्ती वासी में काफी आक्रोश है। बस्ती के लोगो का कहना है रोड़ नही तो वोट इस बार और यह छेत्र विधायक सरयू राय के अंदर आता है। अब देखना है विधायक का क्या फैसला आता है।

Leave a Comment