baagabeda graameen jalaapoorti yojana

Photo of author

By Rupesh Sharma

*विधायक संजीव सरदार एवं पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिले, बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपे*

बागबेडा का एक प्रतिनिधिमंडल पोटका विधायक संजीव सरदार एवं पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व राँची स्थित विद्यान सभा परिषर में पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलकर ज्ञापन सौंपकर बागबेडा जलापूर्ति योजना का काम तेज रफ्तार से कराने की मांग की।
ज्ञापन मे बताया गया है कि बागबेडा जलापूर्ति योजना का काम.2015 से चल रहा है। आज 10 वर्ष के बाद भी योजना अधूरी है। अभी भी योजना की वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं बडौदा घाट में ब्रीज से पाइपलाइन पार करने का काम लंबित है। विभाग के द्वारा योजना को पूर्ण कर जलापूर्ति शुरू करने की कई बार समय सीमा समाप्त हो गयीं। धीमी रफ्तार से काम होने पर 2024 मे भी क्षेत्र के लोगो को पानी मिलने की संभावना नही है। बागबेडा, कीताडीह, घाघीडीह क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है। भूमिगत जलस्तर.500 से 1000 फीट नीचे चला गया है।गर्मी शुरु होते इस क्षेत्र के लगभग 1.5 लाख आबादी पानी के लिए त्राहिमाम करते है। इसलिए बागबेडा जलापूर्ति योजना का काम तेज रफ्तार से कराने की मांग की गयी।
*मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जल्द जमशेदपुर का दौरा कर बागबेडा ग्रामिण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण एंव समीक्षा कर एवं योजना का काम तेज गति से कराकर जलापूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया।*
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार,उपमुखिया सुरेश निषाद, धमेंद्र चौहान, धमेन्द्र यादव शामिल थे।

Leave a Comment