As per the instructions of the District Collector, the Additional District Collector inspected Bhiwadi city to check the cleanliness system.

Photo of author

By Rupesh Sharma

*जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भिवाड़ी शहर में सफाई व्यवस्था जांचने हेतु किया निरीक्षण*

खैरथल-तिजारा, 30 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार भिवाड़ी शहर की सफाई व्यवस्था को जांचने व कमियों को सुधारने हेतु नगर परिषद क्षेत्र भिवाड़ी के विभिन्न वार्डों का मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी द्वारा औचक निरीक्षण किया।

औचक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार ने नगर परिषद भिवाडी क्षेत्र के वार्ड नं0 58, 59, 60, 43, 15, 51 एवं वार्ड नं. 47 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त वार्डो में जगह-जगह गंदगी के ढेर, नालीयों के अवरूद्ध होने के कारण रास्तो पर नाली के पानी का जमाव पाया गया तथा साथ ही एक स्थान पर एकत्रित कचरे का समयानुसार नही उठाना पाया गया।

जिला कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आयुक्त, नगर परिषद भिवाडी को आगामी तीन दिवस में सभी अनियमितताओं को दूर कर सभी वार्डो में उचित साफ-सफाई एवं नालो की सफाई करने सहित प्रतिदिन कचरा उठाने हेतू हूपरो को वार्डों में भेजने हेतू निर्देशित किया गया एवं प्रगति रिपोर्ट भिजवाने हेतू निर्देशित किया गया।

Leave a Comment