Anand Marg was honored as SDP blood donor in the SDP blood donation mega campaign of Pratik Sangharsh

Photo of author

By Rupesh Sharma

प्रतीक संघर्ष के एसडीपी रक्तदान महा अभियान में एसडीपी रक्त दाता के रूप में आनंद मार्ग को सम्मानित किया गया
_____________________________

जमशेदपुर :
जमशेदपुर ब्लड सेंटर परिसर में प्रतीक संघर्ष के अरिजीत सरकार टीम के साथ सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान अभियान में 1000 यूनिट प्लेटलेट डोनेट होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सिंगल डोनर प्लेटलेट(एसडीपी) महा रक्तदान अभियान में प्रतीक संघर्ष के महा अभियान में सहयोगी के रूप में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद को एसडीपी डोनेशन कर प्रतीक संघर्ष के इस अभियान को सफल बनाने एक अच्छे सहयोगी के रूप में प्रतीक संघर्ष के द्वारा जमशेदपुर कैंसर अस्पताल के अमित मुखर्जी के हाथों सम्मानित किया गया

सोनम सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment