All acting society of Tijara was formed

Photo of author

By Rupesh Sharma

सर्व अभिनय समाज तिजारा का हुआ गठन

तिजारा के सैनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्व अभिनय समाज का गठन किया गया, जिसमें सभापति बने सिंह बिधूड़ी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। समाज में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष भोम सिंह सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन सेन, उपाध्यक्ष खेमचंद शर्मा, महासचिव दीपक यादव, सचिव राकेश सेन, कोषाध्यक्ष व निर्देशक सुधीर लखेरा, प्रचार मंत्री बॉबी उर्फ लक्खा, मंच महाप्रबंधक कैलाश सिंधी, संगठन मंत्री दयाराम, राजेश सैनी, अमित सोनी, मंच संचालक विनोद यादव, कपिल जैन तथा व्यवस्थापक खेमचंद सैनी, अनिल शर्मा उर्फ बीचका, मीडिया प्रभारी हरिनारायण शर्मा, संरक्षक मंडल अशोक अग्रवाल, बसंत सैनी, कुणाल सुनारिया, जीतराम चौधरी, आशीष यादव, पार्षद कमल गुर्जर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं महाराजा भर्तृहरि के नाटक की रिहर्सल करके शुभारंभ किया गया।

मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Comment