*555 वा गुरपुरब बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है दिनांक 13 तारीख से गुरु ग्रंथ साहब के पाठ स्कीम नंबर दो गुरुद्वारा और अलवर के सभी गुरुद्वारों में चल रहे हैं यह पाठ तीन दिनों तक चलेंगे कल यानी 15 तारीख शुक्रवार को भोग और कीर्तन दरबार सजेगा, भोग के उपरांत 12:30 बजे से गुरु का लंगर अटूट बरतेगा, जिसमें सभी धर्म जाति के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर लंगर का सेवन करेंगे, सिख समाज हमको सेवा और सद्भावना का संदेश देता है सभी समाज के लोगो को किस प्रकार से एक रखा जाए तथा एक सूत्र में बांधा जाए, इसका संदेश हमें सिख समाज से लेना चाहिए, स्कीम 2 गुरुद्वारे के प्रधान गुरप्रीत वीर जी हरमीत वीर जी, परमजीत सिंह जोगिया की, जीता जी, अजीत सिंह और मधुर हर्ष भाटिया व अन्य सेवादार मौजूद रहे*