अखिल भारतीय विधवा दिव्यांग संग महिला सुरक्षा सेन”उठो, जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये तब तक मत रुको”
जिनके ओजस्वी वचनों से, गूंज उठा था विश्व गगन,
वही प्रेरणा पुंज हमारे, स्वामी पूज्य विवेकानंद!”
युवाओं के प्रेरणास्रोत व आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर झारखंड दतिया चाव वर्मा और उनके टीम ने माला अर्पण कर उनकी जीवनी के बारे में बताया और युवाओं को जोश से काम करने की प्रेरणा दी इनके साथ सहयोग देने वाले संजीव आचार्य रुपेश श र्मा अनुपमा मुन्नी चंद्रलेखा सुलोचना माया एवं काफी लोगों ने उपस्थित हो उन्हें माला अर्पण किया । आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी आभा वर्मा ने कहा आज का दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता