आज भिवाड़ी B.D.I सोसाइटी में राम कथा की कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मातृशक्ति ने 101 कलश उठाया BDI मंदिर के पुजारी कौशलेंद्र मिश्र जी ने बताया कि राम कथा 16 से 24 अक्टूबर तक होगी BDI मंदिर के प्रांगण में, सभी सोसाइटी निवासियों के सहयोग से
, राम कथा सुनाई जाएगी अयोध्या राम जन्मभूमि से पधारे स्वामी नरेंद्रआचार्य महाराज जी के मुखारविंद से
आयोजन करता समस्त सोसाइटी निवासी
मुकेश शर्मा की रिपोर्ट