A meeting related to Durga Puja was organised in the Baghbeda police station premises.

Photo of author

By Rupesh Sharma

बागबेडा थाना परिसर में दुर्गापूजा से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि नवरात्रि आगाज़ हो चुकी है, सभी दुर्गा मंडपों पर छोटे-बड़े पंडालों का कार्य चल रहा है, इसी के मद्देनजर आज बागबेडा थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें शान्ति समिति के सभी सदस्य, दुर्गा पुजा कमिटी के अध्यक्ष एवं बागबेड़ा पंचायत के प्रतिनिधि एक साथ सम्मलित हुए और अपने विचारों को साझा किये।
बैठक को संबोधित बागबेडा थाना प्रभारी श्री पी०सी०सिन्हा, जिला पंचायती राज की प्रभारी, जिला परिषद, एवं अंचलाधिकारी जी ने किया, बागबेडा थाना प्रभारी ने दुर्गापूजा के मेले से लेकर मुर्ति विसर्जन तक के सभी दिशानिर्देश की जानकारी पुजा कमिटीयों एवं बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी गणमान्य लोगों के साथ साझा किया,
बैठक समाप्ति के पश्चात जिला परिषद कविता परमार, बागबेडा थाना प्रभारी एवं विभागीय पदाधिकारियों ने विसर्जन स्थल खरकाई नदी के घाटों का भी जायजा लिया।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment